एक शादी ऐसी भी, दुल्हे से कटवाया `पत्ता गोभी`, खुद ही देखें वीडियो
भारत देश में शादी में दूल्हे को किसी राजा जितनी अहमियत दी जाती है. ऐसे में एक शादी का वीडियो वायरल हो रहा है जहां मंडप पर बैठ कर दूल्हा सब्जी काट रहा है. इस वीडियो को देखकर लोग मजेदार कमेंट कर रहे हैं. खुद ही देखें वीडियो...