बुजुर्ग महिलाओं ने बादल बरसा गाने पर किया तगड़ा डांस, दादियों का ठुमका देख दादा हुए फिर से जवान
आजकल लोगों को रील्स बनाने का काफी शोक है. बच्चे हो या बूढ़े सभी रील्स बनाते हैं. ऐसे में एक गाना काफी ट्रेंडिंग में है. इस गाने पर दादी ने गजब का रील बनाया है. वीडियो में आप देख सकते है की बुजुर्ग महिलाओं ने बादल बरसा गाने पर किया तगड़ा डांस, दादियों का ठुमका देख दादा हुए फिर से जवान...