झूमते हुए नाइट वॉक पर निकला हाथी, चलते-चलते पहुंच गया रेलवे प्लेटफॉर्म; देख लोग बोले- भाई, तन्हाई में है...
Elephant Video: सड़क पर झूमता दिखा हाथी, लंबी लॉन्ग वॉक के लिए निकला तो चलते-चलते रेलवे स्टेशन ही जा पहुंचा. ये मामला आंध्रा प्रदेश के पार्वतीपुरम रेलवे स्टेशन का है. वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स ने बड़े मजेदार रिएक्शन दिए एक ने लिखा भाई ये बेचारा तो तन्हाई में है. तो दूसरे ने तुरंत नीचे रिप्लाई करते हुए लिखा अरे इसकी हथिनी भाग गई उसे ही ढूंढने निकला है.