सेल्फी लेने आया फैन तो गुस्से से तिलमिलाए The Great Khali, तोड़ दिया Iphone 15
भारतीय पूर्व रेसलर 'द ग्रेट खली' को हर कोई जानता है. इन दिनों वो सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव है. ऐसे में उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आप देख सकते है कि बिस्तर पर खली आराम से सोते हुए नजर आ रहे हैं तभी अचानक एक शख्स उनके बिस्तर पर आकर उनके साथ सेल्फी खिंचने की कोशिश करता है. ये देखकर वो गुस्से से तिलमिलाकर उठते है और उसका आईफोन फेंक देते है. देखें वीडियो...