घर में आया बाढ़ तो लड़कों ने शुरु कर दिया तैरना, हे हरे राम कृष्ण क्या हुआ के नारे लगाते नजर आए
देशभर में जब भी बाढ़ आता है तो हालात इतने खराब हो जाते है कि हम उस तस्वीर को देख भी नहीं पाते हैं. चारों तरफ त्राहि-त्राहि का माहोल होता है. लोगों के घरों में पानी घुस जाता है. जीवर उथल-पुथल हो जाता है लेकिन ऐसे में सोशल मीडिया पर बाढ़ का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख कर आपकी हंसी कंट्रोल नहीं होगी और आपको लगेगा कि आपकी तकलीफें इन लोगों के सामने कितनी छोटी है. दरअसल, इस वीडियो में तीन युवक हैं. उनके घर में पानी गले तक आ चुका है लेकिन इसके बावजूद वो उस पल का भी मजा उठा रहे हैं और भगवान के नारे लगाते हुए उनसे सवाल कर रहे हैं. देखें वीडियो...