पांच शेरों पर अकेला भारी पड़ा जिराफ, नहीं करने दिया अपने बच्चे का शिकार, देखें कैसे बचाई जान
आप देख सकते हैं कि कैसे पांच-पांच शेर एक अकेले जिराफ का मुकाबला नहीं कर पा रहे हैं. वहीं, जिराफ ने अपने बच्चे को बचाने के लिए अपनी जान खतरे में डाल दी है और पूरी ताकत के साथ पांच शेरों से अकेला लड़ रहा है.