17 साल की लड़की ने खलासी गाने पर किया लाजवाब बेली डांस, कमर के मूव्स नोरा-मलाइका की छुट्टी कर देंगे
Girl Dance Video: सोशल मीडिया पर इस लड़की का ये बेली डांस खूब वायरल हो रहा है. लड़की ने ऐसे-ऐसे गजब के मूव्स किए हैं कि देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. 17 साल की ये लड़की अपने लाजवाब डांस से नोरा फतेही और मलाइका अरोड़ा तक की छुट्टी कर देती है. इस लड़की के डांस ने ऐसी सुर्खियां बटौरी की हर कोई हैरान रह गया. अपने कातिलाना मूव्स से हर तरफ छाई हुई है ये बढ़िया डांसर.