सड़क पर Nora Fatehi बन कर लड़की कर रही थी डांस, मगर पीछे से `शराबी` ने लूट ली महफिल
भारत में आपको एक से बढ़कर एक टैलेंटे देखने को मिलेंगे. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जहां एक लड़की नोरा फतेही बन कर सड़क पर डांस कर रही होती हैं तभी उसके पीछे से शराबी आकर गजब का डांस करने लगता है. ये वीडियो देखकर लोग हंसी से लोट-पोट हो रहे हैं. देखें वीडियो...