5 महीने की सैलरी को लड़की ने कर दिया बर्बाद, 500-500 के नोटों का हुआ बहुत ही बुरा हाल
ये वीडियो सोशल मीडिया पर देख-देखकर लोग काफी हैरान हो रहे हैं. ये वीडियो किसी जानवर या कोई डांस वीडियो नहीं है. दरअसल, वीडियो में 500-500 के नोट हैं लेकिन कटे फटे. यही वजह है कि पैसा देखने के बाद भी ना तो वीडियो बनाने वाले को खुशी हो रही है और ना ही देखने वालों को. लड़की की 5 महीने की सैलरी पूरी बर्बाद हो चुकी है. पैसों का ऐसा हाल देखकर लोगों को तरस आ रहा है.