लड़की के शानदार डांस को देख यूट्यूब पर लगी कमेंट्स की लाइन, छम्मक छल्लो गाने पर लगाया कमाल का ठुमका
यूट्यूब पर लड़की ने अपनी डांस से गजब का बवाल मचाया हुआ है. इसके डांस के पीछे काफी लोग फिदा भी है. इस वीडियो में लड़की ने शानदार डांस किया है, जिसको देखकर लोगों ने यूट्यूब पर कमैंट्स की लाइन लगा दी. लड़की छम्मक छल्लो गाने ठुमका लगाते नजर आ रही है.