`पीहू-पीहू बोले जब मैं मटकू` राजस्थानी मोरनी बन स्टेज पर लहराई गोरी नागोरी, नारंगी लहंगा-चोली में किया बवाल डांस
राजस्थानी शकीरा ने एक बार फिर लहंगा-चोली पहन स्टेज पर बवाल काट दिया है. गोरी नागोरी (Gori Nagori) ने नारंगी कपड़ों में पीहू-पीहू बोले जब मैं मटकू पर जबरदस्त स्टेप्स से लोगों को अपना दीवाना बना दिया. गोरी का ये लाजवाब रूप फैंस को भी काफी पसंद आ रहा है. लोगों ने कमेंट्स में इस बार गोरी से कुछ नया पेश करने की डिमांड भी रखी है. वीडियो देखकर बताइए आपकी क्या डिमांड है.