दूल्हा सिंदूर लगाने के लिए दुल्हन के पास बढ़ा, तभी प्रेमिका हवा में उड़ कर माला पहनाने आई, फिर जो हुआ
शादी के समय सिंदूर की रस्म सबसे जरुरी होती है लेकिन जरा सोचिए यही रस्म करते हुए अगर दूल्हे के गले में दुल्हन की जगह कोई और महिला आकर गले में वरमाला डालने की कोशिश करे तो क्या होगा. सोशल मीडिया पर इस वक्त यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं जैसे ही दूल्हा सिंदूर लगाने दुल्हने के पास जाता है तभी स्पाइडर मैन की तरह उड़ कर यह लड़की गले में वरमाला डालने की कोशिश करती है मगर नाकामयाब हो गई और सीधा धड़ाम से जमीन पर गिर गई. इंटरनेट पर इस वीडियो पर लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. देखें वीडियो...