गुरुजी मत जाओ.. रोते रोते बेहोश हो गईं लड़कियां, इसी स्कूल में पढ़ी है राबड़ी देवी
गोपालगंज में शिक्षक के स्कूल से विदा होने के समय माहौल गमगीन हो गया दर्जनों छात्रायें रोने लगी घटना जिले के फुलवरिया प्रखंड के सेलार स्थित श्रीमती राबडी देवी बालिका उच्य विद्यालय की है. बीते दिन स्कूल के प्रभारी प्राचार्य धनंजय कुमार मधुप का विदाई समारोह था उनका चयन बीपीएससी द्वारा +2 शिक्षक के लिए मुखी राम उच्य विद्यालय थावे के लिए हुआ है धनंजय बर्षो से यहाँ पदस्थापित थे वे मैथ
विषय के शिक्षक है. धनंजय से छात्राओं का लगाव इतना था कि उनके विदाई के समय दर्जनों छात्राए फुट फुटकर रोने लगी. वही मौके पर मौजूद कई स्थानीय लोग व शिक्षक भी गमगीन हो गए कई छात्रायें बेहोश हो गई जिन्हें घर भेजा गया.