पापा के फेस पर लगी चोट देख फूट-फूटकर रोने लगी 3 साल की बेटी, मासूमियत देख आप भी हो जाएंगे भावुक
Innocent little girl video: एक छोटी सी मासूम बच्ची का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर आप भी भावुक हो जाएंगे. दरअसल, ट्रिम करते समय पापा के फेस पर हल्का सा कट लग जाता है और खून बहने लगता है. मासूम बेटी इसे चोट समझ फूट-फूटकर रोने लगती है. बेटी का ये प्यार देख आप भी इमोशनल हो जाएंगे.