रिलीज हुआ जया किशोरी का नया भजन `Dev Bappa Ale Re`, देशभर के फैंस का जमकर मिल रहा प्यार
Jaya Kishori New Bhajan: कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी(Jaya Kishori) का नया भजन वीडियो 'Dev Bappa Ale Re' रिलीज हो चुका है. रिलीज होने के साथ ही इस भजन को पूरे देशभर के फैंस से जमकर समर्थन और प्यार मिल रहा है. 24 घंटे के अंदर इस भजन के व्यूज लाखों में पहुंच चुके हैं. ये भजन जया किशोरी(Jaya Kishori You Tube) के ऑफिशियल यू ट्यूब अकाउंट पर जाकर सुन सकते हैं. इस वीडियो में छोटी सी झलकी देख लीजिए.