जीजा-साली ने `52 गज का दामन` गाने पर डांस करके पूरी महफिल का बनाया माहौल
जीजा-साली की जोड़ी काफी मजाक का होता है. इन दोनों का रिश्ता का स्पेशल होता है. इस वीडियो में आप देख सकते है की किस तरह जीजा-साली ने '52 गज का दमन' गाने पर डांस करके पुरे महफिल का बनाया माहोल..