कंगारू ने कुत्ते को पकड़कर पानी में डूबा दिया, बचाने के लिए मालिक ने लगा दी नदी में छलांग; नजारा देख उड़ जाएंगे होश
Kangaroo attacked dog: कंगारू ऐसे कैसे कर सकता है हमने तो इसे शरीफ समझा था. जी हां. ये वीडियो देखकर आप भी यही कहेंगे कि कंगारू इतना शैतान कैसे हो सकता है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ये गजब का वीडियो जिसमें कंगारू ने एक कुत्ते को पकड़कर उसको पानी में डूबा दिया जिसके बाद मालिक को जान बचाने के लिए नदी में कूदना पड़ा फिर जो फाइट हुआ वो देख शॉक्ड रह जाएंगे आप.