Katrina Kaif ने अटेंड किया Salman Khan की भांजी Alizeh Agnihotri के फिल्म की स्क्रीनिंग...
सलमान खान की भांजी Alizeh Agnihotri ने Farrey फिल्म से इंडस्ट्री में कदम रखने वाली है. इस फिल्म में उनके साथ जैन जेसे कलाकार मौजूद है. इस फिल्म की स्क्रीनिंग मुंबई में रखी गई जहां कई सितारे पहुंचें. ऐसे में सभी की निगाहें कैटरीना कैफ पर टिकी रही जो रेड कलर की ड्रेस में कहर ढ़ाते दिखाई दी. लोगों को उनका ये क्लासी एलिगेंट लुक काफी पसंद आया. बता दें कैटरीना का सलमान खान के साथ कितना गहरा रिश्ता है ये तो जगजाहिर है साथ ही उनकी बहन अलविरा के साथ भी वो काफी अच्छे रिशते शेयर करती हैं. कैट का ये लुक तेजी से वायरल हो रहा है. देखें ये वायरल वीडियो...