8 साल के बच्चे ने की बाघ से दोस्ती, मिलने पहुंचा तो जमीन पर लेटाकर चाटा; खतरनाक दृश्य देख हिल गए लोग
Tiger kid friendship video: छोटे से बच्चे के साथ ये बाघ कुछ इस कदर दोस्त बन गया कि जब वो बच्चा उससे मिलने पहुंचा तो उसके ऊपर चढ़ गया और चाटने लगा. ये वीडियो देखकर लोग हिल गए. एक शख्स ने लिखा कि अगर वजन ज्यादा होता या बाघ काट लेता तो कुछ भी हो सकता था. सोशल मीडिया पर लोगों ने बच्चे के मां-बाप को ही लताड़ दिया और बोले-ये सारा कसूर माता-पिता का है.