किंग कोबरा बना फिल्मों वाला विलन, बेचारी छिपकली पर मारा ऐसा झपट्टा कि मिनटों में जान से हाथ धो बैठी...
किंग कोबरा (King Cobra) अगर किसी एक इलाके में आ जाए तो दूसरे सांप इलाका छोड़कर भाग जाते हैं. क्योंकि सबको पता है कि कोबरा से पंगा नहीं लेना चाहिए. अब ऐसे ही एक वीडियो सामने आया है जिसमें किंग कोबरा ने इतनी बड़ी छिपकली पर झपट्टा मारा कि जान से हाथ धो बैठी बेचारी. सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है ये वीडियो.