जंगल का राजा निकला था चौड़ में शिकार करने, तभी हुआ कुछ ऐसा की शेर बन गया बंदर, पेड़ पर छिपकर बचानी पड़ी जान
सोशल मीडिया पर जानवर के वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं. कभी कोबरा तो कभी बंदर लेकिन इस बार हम जंगल के राजा शेर का वीडियो लेकर आए हैं. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि शुरुआत में कैसे चौड़ में शिकार करने के लिए शेर निकलता है मगर उल्टे पांव ही वापस आ जाता है. दरअसल, शेर भैंसों की झुंड को देखकर भिगी बिल्ली बन जाता है. देखें ये वायरल वीडियो...