हरियाणवी छोरियों ने किया `छोरे ला दे ना पिस्तौल` पर हद से ज्यादा क्यूट डांस, देख हर स्टेप पर बजाओगे सीटी
Haryanvi Dance: हरियाणा की छोरियों ने फिर एक बार तूफानी डांस से सनसनी मचा दी है. इन दो लड़कियों ने सपना चौधरी के गाने छोरे लादे न पिस्तोल पर एक से एक गजब के स्टेप्स से लोगों का दिल जीत लिया. ये दोनों बहने हैं और आए दिन इनके नए-नए वीडियोज इंस्टाग्राम पर ट्रेंड करते रहते हैं.