Ganesh Chaturthi 2023: भारत की सबसे लोकप्रिय `लालबागचा राजा` गणेश प्रतिमा की पहली झलक, सुबह-सुबह कर लीजिए दर्शन
Ganesh Chaturthi 2023: गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2023) के शुरू होने से पहले ही मुंबई के मशहूर लालबागचा राजा (Lalbaugcha Raja) की इस साल की मूर्ति की पहली झलक दिख गई है. लालबाग के राजा ने अपने भक्तों को दर्शन दे दिए हैं. इस दौरान बप्पा का दरबार जयकारों से गूंज उठा. आप भी कर लीजिए दर्शन.