लप्पू सा सचिन गाने पर लड़के ने भाभी बन मचाया बवाल, देख कर Mithilesh Bhabhi को लगेगा झटका
सचिन और सीमा की लव स्टोरी में आग लगाने वाली उनकी पड़ोसी मिथिलेश भाटी ने एक ऐसा बयान दिया था कि वो इस वक्त भी सुर्खियों में बना हुआ है. यहां तक कि उनके बयान पर गाना भी बन चुका है लोग उस गाने पर रील भी बना रहे है. देखें ये मजेदार वीडियो...