आदमखोर शिकारी ने किया गाय पर अटैक, जबड़े में दबा ली टांग तो अंत तक ऐसे लड़ी बेचारी; देख पसीज जाएगा दिल
Lion Attack Cow: सोशल मीडिया पर जंगल के भयानक वीडियोज में से एक वीडियो हम आपके लिए लेकर आए हैं. जिसकी कहानी सुनकर आपका दिल पसीज जाएगा. तो मामला ये है कि शेर ने अकेला पार गाय पर हमला कर दिया. जिसके बाद गाय ने होशियारी दिखाते हुए अंत कर अपनी लड़ाई लड़ी. भले ही उसकी टांग शेर के जबड़े में थी लेकिन फिर भी लड़ती रही बेचारी. सोशल मीडिया पर वीडियो देख लोगों के आंसू झलक पड़े.