मां तो आखिर मां ही होती है! नए जन्मे बच्चे को मुंह में दबाकर शेरनी ने पार की नदी, वायरल हुआ जंगल का प्यारा सा दृश्य
Jungle ka video: मां तो आखिर मां ही होती है. अपने नए जन्मे बच्चे को लेकर मां की ऐसी ममता पहली बार देखेंगे आप. छोटे से शेर को मुंह में दबाकर पार करती दिखी नदी. वीडियो यूट्यूब पर छाया हुआ है. हर कोई वीडियो पर खूब प्यार बरसा रहा है. जंगल के ऐसे वीडियो कम ही देखने को मिलते हैं अब देख लीजिए ये प्यारा सा वीडियो. आप भी न्यौछावर करेंगे अपनी ममता.