7 साल की ये प्यारी बच्ची सबके दिलों पर कर रही राज, हर एक्ट्रेस की तरह करना आता है डांस
Haryanvi dance videos: हरियाणवी गानों का अपने प्रदेश से लेकर बाकी राज्यों तक में हल्ला मचा हुआ है. हर राज्य में हरियाणवी गानों का क्रेज है. सोशल मीडिया पर एक बच्ची(Dishu Yadav Dance Videos) का डांस वीडियो काफी वायरल होता रहता है. यह बच्ची ज्यादातर हरियाणवी गानों(Haryanvi Songs) पर ही डांस करती है लेकिन खास बात यह है कि इस बच्ची को बॉलीवुड एक्ट्रेस(Bollywood Actresses) वाले अंदाज में भी डांस करना आता है. देखें वीडियो.