सड़क किनारे गरीब जादूगर ने दिखाई ट्रिक, हैरान लोगों ने कहा- तुम्हें तो India`s Got Talent में जाना चाहिए
ये वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों का दिमाग घुमा रहा है. इसे देखकर आप भी इस आदमी की तारीफ करेंगे. वीडियो में एक आदमी जादू दिखाता नजर आ रहा है. वो एक कबूतर को कुछ ही देर में 3 कबूतर बना देता है. आदमी का टैलेंट देखकर लोग इसकी तारीफ कर रहे हैं. ये वीडियो लोगों को इतना पसंद आया कि उन्होंने शख्स को इंडियाज गोट टैलेंट में जाने तक की सलाह दे डाली. वाकई में इस आदमी की मेजिक ट्रिक्स काफी कमाल की हैं. आप भी देखें