अचानक समंदर से निकल आया शेर, बेचारे का अकेलापन देख लोग बोले- कुछ नहीं भाई ये वीकेंड एन्जॉय करने निकला है
Jungle ka Raja: सोशल मीडिया पर बेहद ही अद्भुत नजारा देखने को मिला है. ये नजारा है गुजरात के जूनागढ़ का..जहां समंदर किनारे अचानक ही लोगों को एक शेर खड़ा दिखाई देता है. #Narnia का ऐसा हाल देख लोग बोले ये डेली रूटीन से थक गया है बेचारा इसलिए छुट्टियों का मजा लेने बीच पर आ गया.