एक शख्स 150 बच्चों का बन गया पिता, कहानी सुन आपकी आंखें हो जाएंगी नम
सोशल मीडिया एक जादुई दुनिया है जो हमें असल जिंदगी में दिखाई नहीं देती वो सारी चीजें हमें यहां दिख जाती है. सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है जो रीयल लाइफ के हीरो को पहचान दिलाती है. हमने रील लाइफ के हीरो को तो बहुत सम्मान दिया हैं लेकिन असल जिंदगी में वो लोग जो समाज के लिए अच्छे काम करते हैं हम उन्हें अक्सर भूल जाते है. ऐसे में इंटरनेट पर एक ऐसा वीडियो हो रहा है जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे. इस शख्स की उम्र 24 साल है और ये करीब 150 बच्चों की जिम्मेदारी उठा रहा है. यह इन सभी गरीब बच्चों का ख्याल रखता है. सोशल मीडिया पर लोग इस युवा को असली हीरो, असली किंग बुला रहे हैं. देखें वीडियो...