दर्जनों कोबरा को बेफिक्र होकर नहला रहा था शख्स, तभी सांप ने गुस्से में मारा ऐसा फन, देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कैसे ये शख्स बेफिक्रे होकर दर्जनों सांपों को नहला रहा है. इतने सारे सांप के बीच किसी की भी सांसे अटक जाएगी मगर ये इंसान काफी आराम से उन्हें नहला रहा है. लोगों ने वीडियो देख कहा- ये इंसान को खतरों के खिलाड़ी में जाना चाहिए.