एक साथ तीन-तीन कोबरा को हाथ में लेकर लड़के ने किया ऐसा हैरतअंगेज काम, देख उड़ जाएगी रातों की नींद
सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख आपको रोंगटे खड़े हो जाएंगे. एक लड़के ने तीन-तीन कोबरा साँपों के साथ ऐसा हैरतअंगेज काम किया कि किसी को भी डर लग जाए. देखें.