मगरमच्छ की सवारी करके खूब खुश हुआ आदमी, Video देख लोग बोले- बारिश में मेंढक नाच रहा है
Crocodile Video: मगरमच्छ ऐसा जानवर है कि जब वो पानी में होता है तब शेर भी उससे डरता है. लेकिन इस वीडियो को देखकर ये बात गलत साबित हो जाएगी. इस वायरल वीडियो में दो आदमी मगरमच्छ से पंगा लेते हुए नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं एक तो उसकी सवारी भी करने लगता है. लेकिन मगरमच्छ उन्हें कुछ नुकसान नहीं पहुंचाता, जैसे वो उनका कोई पालतू जानवर हो. आप भी देखें ये हैरान कर देने वाला वीडियो