सड़क पर 70 रुपए का पौआ पीकर चाचा ने रोका ट्रैक्टर, उसका बाद जो हुआ वो देखकर हंसी से हो जाएंगे लोट-पोट
Uncle Funny Dance: इस वीडियो को देखकर ज्यादातर लोग अपनी हंसी पर कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं. वीडियो में ये शख्स साइकिल पर जा रहा होता है तभी अचानक वो उतरकर ऐसा डंस करना शुरु करता है देखने वालों के होश उड़ गाए है. वीडियो को देख आप भी कहंगे कि चाचा कुछ ज्यादा ही नशे में हैं.