लाल कुर्सी दिखाकर भेड़ को चिड़ा रहा था लड़का, 13 कदम पीछे हटकर ऐसी मारी टक्कर देख रफूचक्कर हो गए बाकी दोस्त
सोशल मीडिया पर जानवरों के कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं. अब एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देख आप हंस भी सकते हैं और चौंक भी सकते हैं. दरअसल, एक लड़का भेड़ को लाल कुर्सी दिखाकर चिड़ा रहा था तभी उसने ऐसी टक्कर मारी कि उठ भी नहीं पाया लकड़ा. देखें वीडियो.