बंदर ने किया सोते हुए कुत्ते के नाक में दम, इसके बाद का नजारा देख चौंधिया जाएंगी आंखें
इस वायरल वीडियो में आपको कुत्ते और बंदर के बीच बहुत प्यारा रिश्ता देखने को मिलेगा. कुत्ता सोया हुआ रहता है तभी बंदर आता है उसे परेशान करने लगता है उसे जगाता है. बंदर की इस हरकत की वजह से कुत्ते की भी नींद खुल जाती है और जो आखिरी में होता है वो देख कर लगेगा की आखिर दोस्ती हो तो ऐसी हो वरना ना हो.