बंदर को नहीं मिला मनचाहा खाना तो कर दिया हंगामा, गुस्से से डर गया दीवाना
Monkey Video: बंदर बहुत ही शरारती होते हैं. वहीं, भारत में बंदरों को खाना खिलाना अच्छा माना जाता है. लेकिन कभी-कभी लोग उनके साथ ही शरारत कर देते हैं जिससे लोगों को उनका गुस्सा भी झेलना पड़ता है. इस वीडियो में आप एक गुस्सैल बंदर को देख सकते हैं. उसके गुस्से होने की वजह है कि खाना खिलाने वाला शख्स बार-बार उसका हाथ पकड़ने की कोशिश करता है और ये बंदर को पसंद नहीं आया.