देसी जुगाड़ से बना डाला साइकिल से मोटरसाइकिल, वीडियो में छिपा है राज
Social Media पर देसी जुगाड़ के एक से बढ़कर एक वीडियोज वायरल होते रहते हैं. भारत में जुगाड़ और जुगाडू लोगों की कमी नहीं है. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आप देख सकते हैं कि कैसे साइकिल को Bullet Motorcycle में बदलने की कोशिश किया गया है. देखने में तो ये एक बाइक जैसी दिख रही है लेकिन असल में है ये साइकिल. खुद ही देखें वायरल वीडियो...