MS Dhoni का नया हेयरस्टाइल देखा क्या? Ranveer-Shahrukh को भी कर रहे फेल
टीम इंडिया(Team India) के सबसे सफलतम कप्तानों में से एक पूर्व खिलाड़ी एमएस धोनी(MS Dhoni) एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए. उनका नया हेयरस्टाइल(MS Dhoni New Hairstyle) देखते ही बनता है. वीडियो देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी(Mahendra Singh Dhoni) भारत को तीन आईसीसी ट्रॉफी(ICC Trophies) जितवाने वाले इकलौते कप्तान(Indian Captain) हैं. यहां देखें उनका(MS Dhoni New Look) नया लुक.