खुदाई करते जमीन के नीचे से खुला नर्क का दरवाजा, वीडियो देख पसीज जाएगा दिल
स्वर्ग-नर्क की बातें अक्सर हमने सुनी है लेकिन जरा सोचिए जब वाकई ये दरवाजे खुल जाएंगे तो उस दिन क्या होगा. हर धर्म में इस दोनों लोक के बारे में बताया गया है. कहा जाता है जो लोग अच्छे काम करते हैं वो स्वर्ग लोक जाते है और जो हुरे काम करते हैं उनके नसीब नर्क में जाना लिखा होता है लेकिन ये दोनों ही लोक धरती के बाहर बताए जाते हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें आप देख सकते हैं कि खुदाई करते हुए नीचे जमीन से लोगों के चिल्लाने की आवाज आ रही है. वहां मौजूद सभी मजूदर डर जाते हैं. उन्हें ये समझ ही नहीं आया कि आकिर जमीन के अंदर से इंसान के चिल्लाने की आवाज कैसे आ सकती हैं. देखिए ये दिल दहला देने वाला वीडियो...