ना बिजली ना डीजल का खर्चा, खेत की सिंचाई के लिए किसान ने लगाया ऐसा दिमाग; देख लोग बोले- देसी इंजीनियर
एक वीडियो सोशल मीडिया(Viral Videos) पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक किसान ने अपने खेत में सिंचाई(Farmer Viral videos) करने के लिए बिल्कुल देसी जुगाड़(desi jugaad videos) निकाला है. ना तो बिजली और ना ही डीजल का खर्चा होगा. वीडियो देख लोग भी दंग रह गए. एक यूजर ने तो कमेंट कर दिया, 'आत्मनिर्भर भारत.' आप भी देखें ये मजेदार वीडियो.