लाखों की हील्स और करोड़ों के जेवरात पहन Nora Fatehi ने दिखाया अपना टशन, लोगों ने कहा- चलती फिरती खुली तिजोरी
नोरा फतेही (Nora Fatehi) अपने बोल्ड अंदाज और बेहतरीन डांस के लिए जानी जाती हैं. उनके जैसे मूव्स शायद ही बॉलीवुड में कोई हसीना कर पाए. एक्ट्रेस हर डांसर की आइडल हैं. उनका स्टाइल बॉलीवुड में सबसे अलग और सबसे जुदा है. एक्ट्रेस का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें लोगों की नजरें उनके हील्स और ज्वेलरी पर गई. दरअसल, नोरा ने जो सैंडल पहना है उसकी कीमत लाखों में है वहीं उनके जेवरात करोड़ों के है. सोशल मीडिया पर उनका ये स्टाइल चर्चाओं में बना हुआ है. देखें वीडियो...