दिल्ली की सड़कों पर घूमती दिखी `द नन` वाली डरावनी `चुड़ैल`, डर के मारे भागने लगे लोग
हाल ही में 'द नन' (The Nun) फिल्म का सीक्वल रिलीज किया गया. इस फिल्म का खुमार अभी तक लोगों के सिर पर हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां आप देख सकते हैं कि कैसे 'द नन ' वाली अवतार में ये लड़की सड़क पर घूमती नजर आ रही हैं और लोगों को डरा रही हैं. जिसे देखकर लोगों के पसीने छूट रहे है और वो इधर-उधर भागते दिखाई दे रहे हैं. देखें वीडियो...