फ्लाइट के अंदर बैठकर खैनी रगड़कर खाते हुए अंकल का वीडियो वायरल, देख लोग बोले- कोना पकड़ के थूक भी दो
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ एक और गजब का वीडियो. जिसमें फ्लाइट के अंदर बैठे अंकल ने जेब से तंबाकू निकाला फिर उसे खा लिया. देखकर लोगों ने किए एक से एक फनी कमेंट. एक यूजर ने लिखा कोने में थूक दो अंकल अब.