एक दोस्त ने डीजे पर दूसरे को धोबी की तरह उठाकर पटका, फिर जो हुआ वो देख...
शादी में अक्सर आपने देख होगा कि कैसे लोग डांस करते हुए सब कुछ भूल जाते हैं. मगर इस वीडियो में ये शख्स तो सब कुछ भूल गया है तभी तो अपने दोस्त को बार-बार उठाकर डीजे पर पटक रहा है. दिलचस्प बात ये हैं कि नीचे गिरने के बावजूद ये शख्स खड़ा होकर वापस डांस कर रहा है. देखें वीडियो...