`गले में लाल टाई, घर में एक चारपाई` पर सीमा हैदर ने किया गजब डांस, देखकर जल गया पाकिस्तान
Seema Haider Dance: पाकिस्तान से आई सीमा हैदर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. कभी उनका इंटरव्यू वायरल होता है तो कभी सचिन के साथ उनकी रोमांटिक लव स्टोरी. इस बार सीमा का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो सलमान खान और माधुरी दीक्षित के गाने गले में लाल टाई, घर में एक चारपाई पर डांस करती नजर आ रही हैं. आप भी देखें सीमा का डांस वीडियो