सोते हुए सचिन की छाती पर हाथ रख सीमा हैदर ने किया ऐसा काम, लोग बोले- थोड़ी शर्म-लिहाज तो रखो
सीमा हैदर भारत में काफी फेमस हो चुकी हैं. अब बच्चा-बच्चा भी उनके नाम से वाकिफ है. सीमा(seema haider new dance video) ने अब एक नया वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने पति सचिन की छाती पर हाथ रख ऐसा काम कर दिया कि लोगों ने उन्हें सलाह दे दी. एक यूजर ने लिखा, 'कुछ तो शर्म रखो.'