`पतंग उड़ान के बहाने से..`लड़की ने पटियाला सूट पहन किए कतई जहर स्टेप्स, क्यूट एक्सप्रेशन देखकर दिल आ जाएगा
Patang Udan ke bahane se: इस लड़की का ये प्यारा सा वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. वीडियो में लड़की घर के अंदर पटियाला सूट पहनकर एक से एक प्यारे ठुमके लगाते हुए नजर आ रही हैं. ये वीडियो लोगों को बेहद ही पसंद आ रहा है और ऑनलाइन जमकर शेयर भी हो रहा है.