मौत को छूकर शख्स इस कदर आया वापस, वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे
आज के वक्त में लोगों को एडवेंचर खूब पसंद है. सोशल मीडिया पर हमने कई ऐसे वीडियोजे देखें हैं जिसमें लोग कभी पहाड़ से कूदते नजर आते हैं तो कभी हवाई जहाज से. ऐसे में सोशल मीडिया पर इस वक्त ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. वीडियो में आप दो शख्स को देख सकते हैं कि वो पानी में नाव चला रहे हैं तभी अचानक किनारे पर आकर नाव के साथ वह झील में नीचे गिर जाता है. उसकी गहराई देखकर आपके होश उड़ जाएंगे. थोड़े देर के लिए लगेगा मानो ये शख्स का आखिरी दिन है लेकिन पलक झपकते ही वो इंसान वापस नजर आता है. देखें ये हैरान करने वाला वीडियो...