21 साल की जर्मन लड़की की PM Modi ने की तारीफ, तबला बजाकर कई भारतीय भाषाओं में गाती है भजन और गाने
पीएम मोदी ने मन में बात में आज सभी को हैरान कर दिया. जी हां, पीएम ने जर्मन की एक लड़की की मधुर आवाज की तारीफ की. पीएम मोदी ने मन की बात में ये भी बताया कि ये लड़की महज 21 साल की है और अंधी है लेकिन इसे कई भारतीय भाषाएं आती हैं और तबला बजाकर भजन भी गाती हैं. ये वीडियो देख आप भी इमोशनल हो जाएंगे.